डी. एल. एड. पाठ्यक्रम

प्रवेश पात्रता :- डी. एल. एड. पाठ्यक्रम में CBSE ( केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ), RBSE ( राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ) और सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास छात्र प्रवेश ल सकते है निर्धारित नियमानुसार 12 वीं कक्षा में सामान्य वर्ग 50% अंक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के छात्र 45% अंक से उत्तीर्ण होने चाहिए।
S.No आवश्यक दस्तावेज :-
1 आवंटन पत्र / चालान
2 स्थानान्तरण प्रमाण पत्र ( TC ) एवं चरित्र प्रमाण पत्र ( CC )
3 मुलनिवास पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र
4 राजस्थान बोर्ड को छोड़कर अन्य बोर्ड होने पर माइग्रेशन सर्टिफिकेट
5 2 पासपोर्ट साइज फोटो
6 आधार कार्ड
फीस :- 16,500 /- रुपये
प्रवेश प्रक्रिया :- प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात काउसलिंग के माध्यम से कॉलेज आंवटित होत है ।