बी. एड. पाठ्यक्रम ( द्विवर्षीय पाठ्यक्रम )

प्रवेश पात्रता :- द्विवर्षीय बी. एड. पाठ्यक्रम में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय ( जो की राजस्थान विश्वविद्यालय के समकक्ष हो ) डिग्री की परीक्षा उत्तीर्ण की हो , वे आवेदन कर सकते है | PTET प्रवेश परीक्षा के बाद कॉउंसलिंग के माध्यम से छात्रों का चयन होता है । प्रवेश के लिये सरकार द्वारा निर्धारित नियमानुसार स्नातक में सामान्य वर्ग के लिये 50% एवं OBC व ST, SC वर्ग के छात्र के लिए 45% अंक आवश्यक है ।
नोट :- स्नातक की प्रतिशत कम होने पर स्नातकोत्तर की प्रतिशत के आधार पर भी प्रवेश संभव है ।
S.No आवश्यक दस्तावेज :-
1 आवंटन पत्र
2 10 वीं , 12 वीं एवं स्नातक डिग्री की मुल अंक तालिका
3 अन्य विश्वविद्यालय होने पर माइग्रेशन सर्टिफिकेट ( राजस्थान विश्वविद्यालय के अलावा )
4 चालान की प्रति :- 5000 + 22000
5 मुलनिवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड।
6 2 पासपोर्ट साइज फोटो।
7 फीस :- 26,880 /- रुपये
प्रवेश प्रक्रिया :- PTET प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात काउसलिंग के माध्यम से शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालयो आवंटित किया जाता है ।